corona-positive-patient-makes-saifai-pgi-video-
इटावा। आगरा के पारस अस्पताल से सैफई पीजीआई में शिफ्ट किए गए 69 कोरोना मरीजों में से एक 17 साल के मरीज ने सैफई की अव्यवस्थाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। अस्पताल की हकीकत बताने के लिए मरीज ने इस वीडियो को पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने की अपील की है। इस वीडियो में युवक हताश होकर यह कहता भी नजर आ रहा है, 'लगता है हमें आगरा से यहां सैफई मरने के लिए भेज दिया गया है।'