Prime Minister Narendra Modi held a meeting with the Chief Ministers of the states on Monday amid the Corona virus epidemic crisis. It is being told that PM Modi told the states that the lockdown will continue in the corona infected states. That is, the lockdown will take place even after May 3 in these states. PM Modi said in the meeting that we also have to focus on the country's economy. He said that the health of our economy is fine and we do not need to panic about it.
कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार को बैठक की. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने राज्यों से कहा कि कोरोना संक्रमित राज्यों में लॉकडाउन जारी रहेगा. यानी की इन राज्यों में 3 मई के बाद भी लॉकडाउनरहेगा. पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि हमें देश की अर्थव्यवस्था पर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था की सेहत ठीक है और हमें इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।
#PMModi #Economy #oneindiahindi