North Korea will use a fog of disinformation to maintain stability, just as Pyongyang did with Kim Jong-il. Kim Jon-Il died December 17, 2011, (authorised date) of a heart attack while traveling on a train. Media reports say the leader was on a work trip for official duties. Upon news of The Dear Leader's death, North Koreans marched on the capital, weeping and mourning.
2011 में जब किम के पिता की मौत हुई थी तब भी इसे पूरी दुनिया से इसे छुपाया गया था. दो दिनों तक किसी को कुछ नहीं बताया गया. उस दौरान भी कुछ कयास लगे थे, लेकिन उत्तर कोरिया की मीडिया ने उसके खारिज कर दिया था. और करीब दो दिन बाद फिर इसका खुलासा किया गया था. तब टीवी प्रजेंटर री चुन ने इसका खुलासा किया था.
#NorthKorea #KimJongUn #KimJonIl