Due to the busyness of work, nowadays human beings do not have enough time to eat two meals a day in peace. People have started eating in Bhagam Bhag Bhagbhag too. Nowadays eating food is also not less than a task for the people. Even if we get time to eat, then we start settling it as quickly as every work.
काम की व्यस्तता के चलते आजकल इंसान के पास इतना पर्याप्त समय नहीं है कि वो दो समय की रोटी भी चैन के साथ बैठकर खा लें। भागदौ़ड़ भरी जिंदगी में खाना भी अब लोग भागमभाग में खाने लगे हैं। आज कल खाना खाना भी लोगों के लिए किसी टास्क से कम नहीं हैं। अगर खाने का समय मिल भी गया तो हम उसे हर काम की तरह जल्दी से जल्दी निपटाने में लग जाते हैं।
#Eating #Habit #Healthvideo