इंदौर के डॉक्टर शांतिलाल गोयल ने कोरोना की दवा बनाने का दावा किया है। होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. का दावा है कि इनकी दवा 3 दिन में कोरोना वायरस को मार सकती है तथा 7 दिन में गम्भीर बीमार को ठीक कर सकती है। डॉ. का दावा है कि वो 40 वर्षों से एंटीवायरल मेडिसिन के कॉम्बिनेशन पे शोध कर रहें हैं। उन्होंने इलेक्ट्रो मैग्नेटिक होम्योपैथी व जेम थैरेपी से यह दवा विकसित की है। इन्होंने इंदौर के मरीजों को यह दवा देने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया है तथा PM मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिख दवा के ट्रायल की अनुमति मांगी है। लेकिन WHO के दिशानिर्देशों के अनुसार होम्योपैथी पद्धति की किसी भी दवा के ट्रायल की अनुमति नहीं दी जा सकती। ऐसे में इस दवा की प्रामाणिकता तय करना अपने आप में एक चुनौती है।