David Warner shares funny Tiktok Video with wife Candice during Lockdown. David Warner From shaking legs with his daughter on Bollywood popular song 'Sheila Ki Jawani' to giving his kids some boxing lessons. on Monday once again took to his official Instagram account and posted another TikTok video.
कोविड-19 महामारी के चलते क्रिकेटरों को अनचाहा ब्रेक मिल गया है...दुनिया के ज्यादातर देश इससे जूझ रहे हैं और सभी क्रिकेट इवेंट्स स्थगित हो चुके हैं। दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन है और क्रिकेटर अपने परिवारों के साथ घर पर ही समय बिता रहे हैं..इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं..वॉर्नर ने पत्नी कैंडिस के साथ एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी..
#DavidWarner #DavidWarnerWife #DavidWarnerTikTokVideo