Suresh Raina made the observation during an Instagram Live session with spinner Yuzvendra Chahal. "He is a top cricketer, when he plays well, you become happy and he reminds of Yuvraj and Sehwag, he is as dominant as them, when he plays the flick, it reminds you of Dravid as well," Raina told Chahal. Pant last played for India in the two-match Test series against New Zealand earlier this year. The series was not good for Pant as he managed to score only 60 runs
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन और मिस्टर आइपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की जमकर तारीफ की है. सुरेश रैना ने पंत को दिग्गज युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग की तरह प्रभावी बताया है. रैना ने इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल के साथ बात करते हुए रिषभ पंत की तारीफ की है. सुरेश रैना ने कहा है, " वो एक टॉप क्रिकेटर है, जब वो खेलता है तो आप खुश होते हैं. पंत युवराज और सहवाग की याद दिलाता है और पंत उन्हीं की तरह प्रभावी है. जब ऋषभ फ्लिक करता है तो राहुल द्रविड़ की याद दिलाता है."
#SureshRaina #RishabPant #TeamIndia