मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में महामारी कोरोना वायरस से जहां पुलिस जद्दोजहद करते हुए नजर आ रही है, वहीं चोरों द्वारा चोरी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है। ऐसी ही घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र में बीती रात हुई, जहां चोर दो से तीन दुकानों के ताले चटका कर हजारों रुपए का माल सहित नकदी लेकर फरार हो गए। क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि चोर केवल एक किराने की दुकान पर ही हाथ साफ करने में सफल हुए। जहां से चोर गुटखा पाउच व चांदी के सिक्के सहित राशन भरकर ले गए तो वहीं आसपास की दुकानों के ताले तोड़ने की कोशिश की लेकिन चोर उसमें सफल नहीं हो पाए। चोरी की घटना की सूचना आसपास के रहवासियों द्वारा दुकान मालिक को दी गयी। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की है।