कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने पूरे इंदौर शहर में टोटल लॉकडाउन जारी है। लोग घरों से बाहर न निकले, इसलिए निगम ने ऑनलाइन राशन डिलीवरी की व्यवस्था की है। लेकिन कुछ लोग इस ऑनलाइन सर्विस का मजाक बनाने की कोशइश करते हैं। दरअसल यहां झोन नंबर 19 के अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन दिए गए ऑर्डर का जब प्रिंट निकाल कर देखा गया तो उन सज्जन ने केवल एक साबुन का ऑर्डर मज़ाक़ में कर दिया और दूसरे ने ऑर्डर तो नहीं दिया पर साइट चेक करने हेतु ब्लेंक आर्डर डाला गया। किराना व्यापारी ने फिर भी मोबाइल लगा कर डिलेवरी देने हेतु कहा तो उनका कहना था बस ऐसे ही आर्डर कर दिया था हमे कुछ नहीं चाहिए। जिसके बाद झोन 19 के झोनल अधिकारी वैभव देवलासे दोनों के पास पहुचे और उन्हें सबक सिखाया। नगर निगम अधिकारियों को घर पर देखकर एक साबुन का आर्डर देने वाला व्यक्ति चकपका गया और बहाने बनाने लगा कि उसके बेटे ने मजाक में यह कर दिया था। जबकि दूसरे व्यक्ति ने कहा कि वह यूं ही साइट चेक करने के हिसाब से ब्लैंक आर्डर कर रहा था। हालांकि जोनल अधिकारी ने माफी मांगने पर दोनों को माफ कर दिया लेकिन यह जरूर बताया कि आपके मजाक करने से कितने लोगों को परेशानी होती है