दिल्ली में लोग प्रदूषण की मार के साथ साथ प्याज की बढ़ी कीमतों की मार भी झेल रहे है. दिल्ली और लखनऊ में प्याज 100 रु.किलों बिक रहा है जिसने लोगों को प्याज के आंसू रुला दिए है. थोक और रिटेल मंडी में प्याज की कीमते 90 रु. किलों के हिसाब से प्याज बिक रहे है.जहां एक तरफ बीजेपी इस मुद्दे को लेकर आप सरकार को घेर रही है। वहीं अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशानेबाजी की है।