नाथूराम गोडस को देशभक्त कहने पर बीजेपी सांसद ने आज संसद में माफी मांग ली है. लेकिन इसके बाद भी संसद में विपक्षा का हंगामा और नारेबाजी जारी है. प्रज्ञा ठाकुर के माफीनामा के बाद उनके पक्ष में आए बीजेपी सांसद निशीकांत दुबे ने कहा, 'कांग्रेस नेता राहलु गांधी को प्रज्ञा ठाकुर को आतंकवादी कहने के लिए माफी मांगनी चाहिए. एक महिला को आतंकवादी कहना महात्मा गांधी की हत्या से भी बदतर है.' उन्होंने ये भी कहा कि संसद के सदस्य को आतंकवादी कहने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव का इस्तेमाल होना चाहिए.