उत्तराखंड हाईकोर्ट की डबल बेंच ने चिदानंद मुनि की जनहित याचिका पर सुनवाई की. चिदानंद मुनी पर अतिक्रमण करने का आरोप लगा है. रिजर्व फॉरेस्ट की 35 बीघा जमीन पर अतिक्रमण को लेकर आरोप लगाया गया है. जिसके बाद संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है. वहीं हाईकोर्ट ने अब 2 हफ्ते में जवाब दाखिल करने के आदेश दिए है.