भारतीय सेना जहां घाटी से दहशतगर्दों का सफाया करने में जुटी हुई है. वहीं कश्मीरियों को देश से जोड़ने के लिए हर संभव कोशिश भी कर रही है. भारतीय सेना के ऑपरेशन सद्भावना के तहत स्कूली बच्चों को भारत दर्शन के लिए भेजा गया है. 30 छात्र कश्मीर से भारत दर्शन के लिए आए है जहां वह दिल्ली के साथ जयपुर के खूबसूरत शहर के दर्शन करेंगे.