MTNL और BSNL के 92 हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने VRS योजना के लिए आवेदन किया है. BSNL के कर्मचारियों की संख्या करीब डेढ़ लाख है और इनमें से 1 लाख कर्मचारी VRS के लिए आवेदन कर सकते है. 50 साल या इससे अधिक उम्र के कर्माचारी वीआरएस के लिए आवेदन कर सकते है.