योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह (Minister Swati Singh) का एक कथित ऑडियो वायरल (Viral Audio) हो रहा है. धोखाधड़ी (Cheating) और ठगी (Fraud) के मामले में लखनऊ में अंसल ग्रुप (Ansal Group) के खिलाफ एफआईआर (FIR) को खत्म करने की बात कहती सुनाई दे रही हैं. ऑडियो में योगी सरकार (Yogi Government) में मंत्री स्वाति सिंह (Minister Swati Singh) लखनऊ (Lucknow) में सीओ कैंट (CO, Cant.) को फोन पर कथित तौर पर धमकी (Threat) देते सुनाई देती है. न्यूज नेशल वायरल हुए इस कथित ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.