उत्तर प्रदेश के नोएडा में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, नया मामला गैंगरेप का है. बुधवार की शाम को थाना फेस-3 में एक युवती ने 6 लोगों ने दुष्कर्म करने के बाद उसके बाद मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने युवती को गंभीर अवस्था में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं.