दिल्ली में रविवार को राजधानी की हवा थोड़ी साफ दिखीं. दिल्ली के प्रदूषण में आंशिक सुधार तो हुआ है लेकिन इससे पूरी तरह राहत नहीं मिल पायी है. एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों की माने तो आईटीओ (ITO) में भी स्मॉग कम दिखाई दिया. तो वहीं बाकी जगहों पर भी स्मॉग की चादर कम देखने को मिल रही है.