मुरादाबाद के किसान औषधीय गुणों वाली फसलों में खेती करने में रुझान दिखा रहे है जिससे उन्हें कम लागत में मुनाफा ज्यादा हो रहा है. मुारादाबाद जिले के किसान पिछले दो साल से खेत में तुलसी की खेती कर रहे है. जिसके बीजों से वह तेल निकाल कर बेच रहे. इससे उन्हें काफी फायदा और मुनाफा मिल रहा है.