सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राफेल डील पर फैसला देते हुए विपक्षी नेताओं की ओर से दायर पुनर्विचार याचिका को खारिज करते हुए मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी. चीफ जस्टिस रंजन गोगौई, जस्टिस एस.के कौल, जस्टिस के.एम. जोसेफ की बेंच ने राफेल डील पर फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अब राफेल डील पर सौदे की जांच नहीं होगी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी.