यूपी के PF DHFL घोटाले में एक और मामला सामने आया है. सिडको के कर्मचारियों के पीएम का पैसा भी DHFL में फंस गया है. बिजली विभाग में हुए घोटाले के बाद अब सरकार ने सभी विभागों से रिपोर्ट मांगी है. 5.5 करोड़ रुपये DHFL में इंवेस्ट किया है. यूपी सरकार में आए दिन कर्मचारियों के पैसा पीएफ में फंसे होने का मामला सामने आ रहा है.