दिल्ली-एनसीआर में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. सीपीसी ने सिफारिश की थी कि अगले दो दिनों तक स्कूलों को बंद रखा जाए. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके स्कूलों के बंद होने का ऐलान किया. उन्होंने लिखा कि उत्तर भारत में पराली प्रदूषण के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल और परसों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है. बता दें कि नोएडा के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान पहले से ही किया गया है.