सबरीमाला मामले को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी संविधान पीठ को सौंपने का फैसला सुनाया है. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने इस सबरीमाला मामले पर दाखिल की गईं पुनर्विचार याचिका को पेंडिंग रखा है. कोर्ट ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि यह मामला केवल सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का नहीं है, बल्कि मस्जिदों-दरगाहों में मुस्लिम महिलाओं के प्रवेश की मांग से भी जुड़ी हो सकती है.