उत्तराखंड के गढ़वाल में ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार लाख दावें कर रही है. लेकिन अबतक पर्यटक आवास गृह भी सरकार नहीं बना पाई है. निर्माणाधीन पर्यटक आवास गृह काई और झाड़ियों से ढ़ंका हुआ नजर आ रहा है. करोड़ो रुपए खर्च होने और 15 साल बीत जाने के बाद भी सरकार की आंखें अबतक नही खुली है.