पानी में तैरती मछलियों का झुंड अगर अचानक सड़क पर देखने को मिले, तो किसी को भी हैरानी हो सकती है. ऐसा ही नजारा कानपुर की सड़क पर भी देखने को मिला. अर्मापुर थाना क्षेत्र में मछलियों से भरे एक ट्रक का अचानक संतुलन बिगड़ा, और सड़क पर चारों तरफ मछलियां फैली हुई नजर आई. सड़क से जाते लोगों ने बिखरी हुई मछलियों को लपकने में कोई मौका नहीं गंवाया.