गुजरात में महा तूफान के कहर के बाद ओडिशा में बुलबुल तूफान ने तबाही मचाई हुई है. ओडिशा के अलावा पश्चिम बंगाल के समुद्री तटीय इलाकों में बुलबुल तूफान की वजह से तेज हवाओं के साथ बारिश शुरु हो गई है. पेड़ हवाओं में उड़ रहे हैं. NDRF की टीम ने इलाकों को खाली करा दिया है. लगातार हो रही बारिश भी लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनती जा रही है.