महाष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना को आज शाम 7.30 बजे तक बहुमत साबित करना है लेकिन कांग्रेस अभी भी शिवसेना को समर्थन देने को लेकर दुविधा में नजर आ रही है. दरअसल इस मामले पर र्चचा करने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी. हालांकि इस बैठक के बाद भी कांग्रेस किसी फैसले पर पहुंचती नहीं दिखाई दी है. ऐसे में बताया जा रहा है कि कांग्रेस शाम 4 बजे एक बार फिर बैठक करेगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए अशोक चह्वाण,पृथ्वीराज चह्वाण,बालासाहेब थोरात,विजय वड़ध्दातितीवार को दिल्ली बुलाया गया है. माना जा रहा है कि इस बैठक में इन सभी नेता की राय ली जाएगी इसके बाद सोनिया गांधी अपना अंतिम फैसला लेंगी.