AyodhyaVerdict Live Updates : देश के सबसे पुराने और ऐतिहासिक मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज फैसला सुनाने जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला देश के सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ेगा. सीजेआई रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संविधान पीठ शनिवार को सुबह 10:30 बजे अयोध्या विवाद (Ayodhya Case) फैसला सुनाएगी. देश भर की निगाहें इस फैसले पर टिकी हुई हैं. वहीं राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मामले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की संविधान पीठ ने लगातार 40 दिन की सुनवाई के बाद 16 अक्टूबर को फैसला (Ayodhya Verdict) सुरक्षित रखा था.