सुप्रीम कोर्ट ने आज सुबह 10.30 बजे अयोध्या विवादित जमीन पर अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया. कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने आज फैसला सुनाते हुए शिया वक्फ बोर्ड की अपील खारिज कर दी. विवादित जमीन पर राम मंदिर ही बनाया जाएगा. मुस्लिम पक्ष को अलग से 5 एकड़ जमीन दी जाएगी. केंद्र सरकार मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया गया.