अयोध्या विवादित जमीन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हिंदू और मुस्लिम पक्षों ने भी फैसले का स्वागत किया. हालांकि, सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा पहले कहा जा रहा था कि मुस्लिम पक्ष रिव्यू पिटीशन फाइल करेगा. लेकिन अब सुन्नी वक्फ बोर्ड ने बड़ा बयान दिया है कि जफर जिलानी ने रिव्यू पिटीशन फाइल करने से मना कर दिया है.