अयोध्या मामले पर सुप्रीम फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर में विशेष रौनक देखने को मिली. राम भक्तों के बीच रामलला और राम मंदिर निर्माण की खुशी साफ दिखाई दे रही है. आज भगवान राम को नए परिधान में सजाया जाएगा. अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम को हर दिन अलग वस्त्रों पहनाने के पीछे गहरी आस्था है. सरयू तट पर विशेष आरती की गई जिसमे अयोध्या के संत भी शामिल हुए.