देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने देश के सबसे लंबे और पुराने अयोध्या विवादित जमीन पर शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया. विवादित जमीन को हिंदू और मुस्लिम पक्षों में सौंपने के बाद दिल्ली के मुसलमानों ने कोर्ट के फैसले को देश हित में करार दिया. कोर्ट ने रामजन्म भूमि न्यास को विवादित जमीन दी जिस पर राम मंदिर का निर्माण होगा. वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन अलग से मस्जिद बनाने के लिए दी.