AyodhyaVerdict: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद (Ayodhya Dispute) मामले में शनिवार को फैसला सुनायेगा. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ , न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पांच सदस्यीय संविधान पीठ शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे यह फैसला सुनायेगी. इसको लेकर पूरे देश में अलर्ट है और सरकार सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी कर रही है. कुछ भी पोस्ट करने से पहले 100 बार सोचें. आपकी एक गलती आपको जेल पहुंचा सकती है. देखिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने क्या कहा है..