प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवारो को हिमाचल प्रदेश पहुंचे हैं. वह यहां धर्मशाला में आयोजिक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शिरकत करने पहुंचे हैं. ग्लोबल इंवेस्टर समिट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ये सुनते ही थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन ये कल्पना नहीं है, ये सच्चाई है. इसके लिए आप सभी को बधाई हो. देश और दुनिया को ये हिमाचल प्रदेश का एक स्टेटमेंट है कि हम भी अब कमर कस चुके हैं.