दिल्ली में वकीलों और पुलिस की लड़ाई के बाद बार काउंसिल ने हड़ताल कर रही वकीलों को नोटिस जारी किया है. महाराष्ट्र में नई सरकार की गठन को लेकर खींचतान जारी है. शिवसेना 50-50 फॉर्मुला पर अड़ी हुई है. वहीं NCP नेता शरद पवार ने साफ कहा है कि बीजेपी शिवसेना को मिलकर सरकार बनानी चाहिए. देखिए समाचार विशेष आज दिन भर की पूरी खबरें.