राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले के मद्देनजर अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने 30 बिंदुओं वाला आदेश जारी किया है. इस आदेश में शहर के अंदर कई तरह की रोक लगाई गई है. जिलाधिकारी अयोध्या भूमि मामले पर सोशल मीडिया संदेशों और पोस्टरों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है. शहर में यह आदेश 28 दिसंबर 2019 तक लागू रहेंगे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से 17 नवंबर से पहले इस मामले में निर्णय देने की संभावना है. ऐसे में कानून एवं शांति-व्यवस्था के लिए किसी भी तरह की चुनौती न खड़ी हो, इसके लिए शहर में पहले से तैयारी की जा रही हैं