देश भर में आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज व्रती महिलाएं डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देंगी. छठ में खरना के बाद आज सूर्य देवता संध्या में अर्घ्य देने की तैयारी की जा रही है. व्रत के दूसरे दिन खरना की पूजा की गई जिसमें व्रतियों नें निर्जला व्रत रखा और रात को गुड़ चावल और फल-फूल से खरना की पूजा की गई.