सबसे बड़ा मुद्दा में आज देखिए कैसे बिजलीकर्मियों के PF का पैसा डूबने की कगार पर हैं. कैसे 23 अरब रुपये DHFL में फंसने से बिजलीकर्मियों में हड़कंप मच गया है. सीबीआई की टीम PF घोटाले की जांच में जुट गई है. वहीं 2 बड़े अधिकारी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. जाने आखिर क्या है योगी सरकार के राज में PF घोटाले के पीछे का सच.