महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बनाने के लिए सियासत जारी है. बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत (sanjay raut)ने बीजेपी को गठबंधन धर्म को याद रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी को 50-50 फॉर्मूले को लेकर किए गए वादे को निभाना चाहिए. संजय राउत (sanjay raut)ने कहा कि बीजेपी को कैबिनेट में बराबर की हिस्सेदारी शिवसेना को देनी चाहिए.