Bollywood actor Irrfan Khan has died at the age of 54. He was admitted to Kokilaben Hospital in Mumbai. His condition was very serious. According to reports, Irfan was struggling with stomach problem. He had a colon infection.While learning the nuances of acting, he did not know when he gave his heart to Sutapa Sikdar of Assam. In those times people did not even talk about live-in relationship. Irrfan and Sutapa, who lived without marriage, when the third was called, they decided to leave their one-room house and take two-room house. Wherever they go to get a new house, they are asked - are you married? No one else does not even get home. After this, the two decided to get married in 1996. Irfan told Sutapa that if his family wishes, I am ready to adopt Hinduism. But it was not needed. Sutapa's family adopted him as such. Irrfan also said in an interview that his wife closely monitors his work. If Sutapa were not there, I would have neither Hollywood work nor my own house.
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. उनकी हालत काफी गंभीर थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान पेट की समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें Colon infection हुआ था.एक्टिंग की बारीकियां सीखने के दौरान कब वे असम की सुतापा सिकदर को दिल दे बैठे पता ही नहीं चला। उस दौर में लोग लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में बात भी नहीं करते थे। बिना शादी के साथ रहते इरफान और सुतापा की जिंदगी में जब तीसरे की आहट हुई तो उन्होंने अपने एक कमरे के घर को छोड़कर दो कमरों का घर लेने की सोची। नया घर लेने वे जहां जाते वहां पूछा जाता - आप शादीशुदा हैं? और नहीं बोलने पर घर भी नहीं मिलता। इसके बाद दोनों ने 1996 में शादी करने का फैसला किया। इरफान ने सुतापा से कहा कि अगर उनके परिवार वाले चाहें तो मैं हिंदू धर्म अपनाने को तैयार हूं। लेकिन इसकी जरूरत नहीं पड़ी। सुतापा के परिवार ने उन्हें वैसे ही अपना लिया। इरफान ने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि उनकी पत्नी उनके काम पर बारीकी से नजर रखती है। अगर सुतापा नहीं होतीं तो मेरे पास न हॉलीवुड का काम होता और न ही खुद का मकान।
#IrrfanKhanDemise #IrrfanKhanLoveStory #IrrfanKhanSutapaSikdar