Bollywood actor Irrfan Khan is not interested in any introduction. Irfan, who left his acting imprint from Bollywood to Hollywood, has managed to achieve superstardom in the last few years. The versatile rich Irfan is among the outgoing people. Perhaps this is the reason why he is a pure vegetarian despite belonging to the Pathan family.
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान किसी परिचय के मोहताज नहीं थे. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले इरफान पिछले कुछ सालों में सुपरस्टारडम हासिल करने में कामयाब रहे थे. बहुमुखी प्रतिभा के धनी इरफान लीक से हटकर चलने वाले लोगों में से थे. शायद यही कारण है कि वे पठान परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद शुद्ध शाकाहारी थे।
#irrfankhan #Lifestory