भारत की नफरत में अंधे पाकिस्तान की पोल कोरोना ने खोल कर रख दी है. पीएम मोदी की एक आवाज पर जिस तरह भारत के 130 करोड़ लोगों नें लॉकडाउन का समर्थन किया है उससे पाकिस्तान हैरान है. अब पाकिस्तान भी यह बात मानने लगा है कि कोरोना भारत में ज्यादा दिन का मेहमान नहीं है.