कोरोना से निपटने के लिए देशवासी अपने अपने स्तर पर जद्दोजहद कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तय समय पर लोग सब्जी लेने पहुंचे. इतना ही नहीं लोगों से दूरी बनाने के लिए सड़क पर सफैद निशान बनाए गए. जिसका लोगों ने पालन भी किया.
#CoronaVirus #Lockdown #Socialdistancing