दिल्ली हिंसा में मृतकों की संख्या 47 तक पहुंच गई है. गोकलपुरी नाले से अबतक कई लाशें निकाली जा चुकी है, जिनकी पहचान अभीतक नहीं हो पाई है. दिल्ली में हिंसा लगाने के पीछे किसका हाथ था इस पर सियायत तेज हो चुकी है. संसद में एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस के बीच हंगामा हो गया. तो वहीं दिल्ली हिंसा को नेताओं के भड़काऊ बयानों से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
#delhiviolence #delhipolice #tahirhussainescape