दिल्ली में लगातार हुई हिंसा ने जहां लोगों के अपनों को उनसे छीन लिया. वहीं कुछ उपद्रवी अभी भी इस हिंसा का फायदा उठाते हुए दिल्ली में दंगे की अफवाह फैला रहे है. अफवाह के कारण कई इलाकों में अब भी डर का माहौल बना हुआ है. अफवाह फैला रहे इन गैंग पर दिल्ली पुलिस सख्त एक्शन लेती नजर आ रही है. रविवार को दिल्ली में दंगे की अफवाह फैलाने वाले 24 उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
#delhiviolence #violencerumours #delhipolice