दिल्ली में आज हालात सामन्य है. नार्थ ईस्ट दिल्ली में सेना ने फ्लैग मार्च किया. हिंसा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हिंसा में अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. तो वहीं नार्थ ईस्ट दिल्ली में आज CBSE की परीक्षाएं टल गई है.
#DelhiViolence #CBSEPostponedExam #FlagMarch