सीएम त्रिवेंद्र रावत बुधवार के दिन विधानसभा स्थित सीएम कार्यालय में बैठे जहां उन्होंने जनता की शिकायतों को सुना. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद तमाम मंत्री भी बैठक कर जनता की समस्या को सुन रहे है. सीएन त्रिवेंद्र रावत ने कहा जनता की समस्याओं को देखते हुए हर हफ्ते के बुध-गुरु को होगी जनसभा.
#CMTrivendrarawat #CommonPeopleIssues #Uttarakhand