हरिद्वार में बारिश और ओलावृष्टि किसानों पर कहर बरसा रही है. जोरदार बारिश से फसलें बर्बाद हो गई है, गेंहूं और गन्ने की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. किसानों ने शासन- प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. डीएम ने खराब हुई फसलों की रिपोर्ट मांगी है.
#CropsDestoryed #HaridwarRain #FarmersTension