बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने का स्वागत किया. और बिल की कॉपी फाड़े जाने पर औवेसी पर निशाना भी साधा. मनोज तिवारी को उम्मीद है कि बिल राज्यसभा में भी पास हो जाएगा और जल्द ही कानून बनकर आएगा. इसके अलावा मनोज तिवारी ने कहा कि औवेसी जैसे लोग नफरत के सौदागर है. इनके लिए अल्पसंख्यकों में भी भेदभाव है.