पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंदेरी में हवाई पट्टी बनाने की मांग अपनी ही सरकार से की है. सिंधिया ने अशोकनगर कलेक्टर को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वो एमपी सरकार को चंदेरी में हवाई पट्टी के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे.
#JyotiradityaScindia #AirstripinChanderi #MPGovernment