प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों की खाने की थाली से अब प्याज गायब होता जा रहा है. प्याज की कीमत 100 रु. किलों पार हो रही है जिस वजह से आम लोगों की जेब पर काफी प्याज ने वजन डाल दिया है. मंडी में ही 70 रु.किलों प्याज बिक रहा है तो थोक पर 80 रुपए प्रतिकिलों का भाव चल रहा है.